पटना: इग्नू पटना में 27 नए कोर्स की शुरुआत (27 New Courses Started in IGNOU Patna) की गई है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीठापुर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में 27 नए कोर्सेज की शुरुआत की गई है. इसमें 12 ऑफलाइन मोड के कोर्सेज हैं और 15 ऑनलाइन मोड के कोर्सेज हैं. इसके अलावा पटना एएन कॉलेज में इग्नू के स्टडी सेंटर में 55 सीटों पर बीएड की पढ़ाई शुरू हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में इग्नू से बीएड करने के लिए 110 सीटें हैं, जिसमें 55 सीटें दरभंगा के स्टडी सेंटर में और 55 सीटें पटना के स्टडी सेंटर में हैं.
यह भी पढ़ें- पटना इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में जाने का नहीं है रास्ता, कीचड़ के बीच पगडंडी से आवाजाही करते हैं लोग
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है. पिछले वर्ष नैक द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इग्नू को ए++ ग्रेड से नवाजा गया. वहीं इस वर्ष की शुरुआत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गैर तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इग्नू में पढ़ने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले वर्ष कोरोना के बावजूद जुलाई सत्र में रिकॉर्ड 65526 नामांकन हुए.
उन्होंने बताया कि जनवरी 2022 सत्र के लिए अभी तक 1200 नामांकन हो चुके हैं और 10 हजार से अधिक का नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मीठापुर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय भवन में 150 कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार के 3 जिले में इग्नू का कोई स्टडी सेंटर नहीं था, ऐसे में पिछले दिनों अरवल जिला के एसडी कॉलेज और औरंगाबाद के एसएन सिंह कॉलेज में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई और पटना क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्र अधीन बचे एकमात्र जिला नवादा में भी अध्ययन केंद्र खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस सत्र से पटना के एएन कॉलेज में बीएड कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी गई है.