बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इग्नू पटना में 27 नए कोर्स शामिल, 12 ऑफलाइन और 15 ऑनलाइन कोर्स की हुई शुरुआत - ईटीवी बिहार

इग्नू पटना में 27 नए कोर्स की शुरुआत हुई है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ऑफलाइन और ऑनलाइन कोर्स को एड किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

इग्नू पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस
इग्नू पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 15, 2022, 5:36 PM IST

पटना: इग्नू पटना में 27 नए कोर्स की शुरुआत (27 New Courses Started in IGNOU Patna) की गई है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीठापुर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में 27 नए कोर्सेज की शुरुआत की गई है. इसमें 12 ऑफलाइन मोड के कोर्सेज हैं और 15 ऑनलाइन मोड के कोर्सेज हैं. इसके अलावा पटना एएन कॉलेज में इग्नू के स्टडी सेंटर में 55 सीटों पर बीएड की पढ़ाई शुरू हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में इग्नू से बीएड करने के लिए 110 सीटें हैं, जिसमें 55 सीटें दरभंगा के स्टडी सेंटर में और 55 सीटें पटना के स्टडी सेंटर में हैं.

यह भी पढ़ें- पटना इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में जाने का नहीं है रास्ता, कीचड़ के बीच पगडंडी से आवाजाही करते हैं लोग

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है. पिछले वर्ष नैक द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इग्नू को ए++ ग्रेड से नवाजा गया. वहीं इस वर्ष की शुरुआत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गैर तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इग्नू में पढ़ने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले वर्ष कोरोना के बावजूद जुलाई सत्र में रिकॉर्ड 65526 नामांकन हुए.

उन्होंने बताया कि जनवरी 2022 सत्र के लिए अभी तक 1200 नामांकन हो चुके हैं और 10 हजार से अधिक का नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मीठापुर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय भवन में 150 कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार के 3 जिले में इग्नू का कोई स्टडी सेंटर नहीं था, ऐसे में पिछले दिनों अरवल जिला के एसडी कॉलेज और औरंगाबाद के एसएन सिंह कॉलेज में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई और पटना क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्र अधीन बचे एकमात्र जिला नवादा में भी अध्ययन केंद्र खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस सत्र से पटना के एएन कॉलेज में बीएड कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी गई है.

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि भारत सरकार की एनईपी प्रोग्राम के तहत 14 क्षेत्रीय भाषाओं में सामाजिक शास्त्र के विषयों की पढ़ाने की शुरुआत की गई है इसके साथ ही क्षेत्रीय केंद्र पटना द्वारा उर्दू में इतिहास एवं मनोविज्ञान विषय में शिक्षा दान का कार्यक्रम का संपादन दूरदर्शन के चैनल संख्या 19 पर 2:40 बजे से 3:40 बजे तक लाइव किया जा रहा है. इग्नू के ऑनलाइन कोर्सेज शुरू होने से इग्नू का इंटरनेशनल रीच काफी बढ़ गया है और दुनिया के किसी भी देशों से कोई भी व्यक्ति इग्नू का प्रोग्राम करना चाहेगा, तो वह कर सकता है. ऑनलाइन मोड में करीब 35 प्रोग्राम हैं, जिसमें इच्छुक व्यक्ति नामांकन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन के कुल 27 नए कोर्सेज के शुरू होने से इग्नू द्वारा छात्रों को ऑफर किए जाने वाले प्रोग्रामों की संख्या 274 हो गई है.

इग्नू में शुरू किए गए ऑफलाइन मोड के 12 कोर्सः पीजी सर्टिफिकेट इन कंडीशन मॉनिटरिंग, पीजी डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस, डिप्लोमा इन हॉर्टिकल्चर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन माइग्रेशन एंड डायस्पोरा, बीए ऑनर्स इन उर्दू, बीए ऑनर्स इन संस्कृत, एमएससी इन फूड सेफ्टी एंड क्वांटिटी मैनेजमेंट, मास्टर इन अर्बन स्टडीज, एमए इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, एमएससी इन रिन्यूएबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट, एमए इन एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ, एमए इन सस्टेनेबिलिटी साइंस शामिल हैं.

इग्नू में शुरू किए गए ऑनलाइन मोड के 15 कोर्सःसर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज, सर्टिफिकेट इन स्पैनिश, सर्टिफिकेट इन फ्रेंच, सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनवायरमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट, बीसीए, बी कॉम, बेचलर इन सोशल वर्क, एमए इन इंग्लिश, एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमसीए, एमए इन रूरल डेवलपमेंट शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details