पटना: सोमवार यानी 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए. जिसमें राजधानी पटना में 13 नए मामले मिले. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 327 है और राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 179 है.
बिहार का रिकवरी रेट पहुंचा 99.29 प्रतिशत
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 30,047 सैंपल की जांच हुई है और अब तक 2,61,171 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 99.29% है और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, अब मृतकों का आंकड़ा 1,552 हो गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
15 मार्च को 71,301 लोगों को लगा कोरोना का टीका
प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो सोमवार के दिन 71,301 वैक्सीनेशन हुए. जिसमें 53,897 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा और 17,404 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. 45 से 60 वर्ष के बीच के कोमोरबिड 5,582 लोगों का सोमवार का वैक्सीनेशन हुआ और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 44,517 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. प्रदेश में अब तक 11,52,120 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. वहीं, 3,20,299 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके हैं.