बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का शटर काटा, 25 लाख की चोरी - theft incident by shutter cut

पुलिस प्रशासन की चौकसी के बाद भी जिले में चोरी की घटना काफी बढ़ी हुई है. चोरों ने इस बार एक ज्वेलरी की दुकान से 25 लाख रुपये का सोना और चांदी की चोरी की है. वहीं, दुकानदार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

25 lakh stolen from a jewelery shop in Patna.
25 lakh stolen from a jewelery shop in Patna.

By

Published : Oct 15, 2020, 4:14 PM IST

पटना:चुनावी सरगर्मी के बीच राजधानी में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. आए दिन किसी ना किसी दुकान में चोरी की घटना होते रहती है. इसी बीच पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड इलाके में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने शटर काट कर 25 लाख रुपये के सोने और चांदी की चोरी कर ली.

ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना

शातिर चोरों ने चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल लिया. पीड़ित दुकानदार मुरारी प्रसाद ने बताया कि 15 दिन पहले भी दुकान की दीवार को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, चोरी की घटना को लेकर जिस पर शक था, उसकी भी जानकारी पुलिस को दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा मुरारी प्रसाद ने बताया कि वो दुर्गा पूजा और दिपावली को लेकर 25 से 30 किलो चांदी और 100 ग्राम सोना खरीद कर लाया था. उसकी चोरी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने इस चोरी की घटना के लिए पुलिस पर ही आरोप लगाया है. हालांकि चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details