पटनाःबिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान(Abhiyan Against Naxalites In Bihar) चलाकर उनकी लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में कुल 220 नक्सलियों को गिरफ्तार (220 Naxalites Arrested In 2021 In Bihar) किया गया. इस दौरान नक्सलियों के बीच पुलिस से मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें 6 नक्सली को मार गिराया गया. ये बिहार एसटीएफ की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःयूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे 4 नक्सलियों को बक्सर पुलिस ने दबोचा, झारखंड से जारी हुई थी लुक आउट नोटिस
बिहार पुलिस की एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान के तहत नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस दौरान 1481 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए और पुलिस से लूटे गए सात हथियार की बरामद किए गए. इसके अलावा 18 देसी हथियार और 890 कारतूस 772 डेटोनेट और 52 लैंडमाइंस और केन बम बरामद किया गए.
नक्सलियों को पकड़ने में बिहार एसटीएफ की अहम भूमिका रही है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के अनुसार, साल 2021 में 299 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इनमें से 12 पर 50000 जबकि 3 पर 25000 का इनाम भी घोषित था. यही नहीं बिहार के अलावा अन्य राज्यों के भी करीब 35 अपराधियों और 66 नक्सलियों को बिहार एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ की कार्रवाई में 205 देसी हथियार जबकि 268 अर्धनिर्मित हथियार की बरामदगी हुई. इसके अलावा दो AK 47 राइफल के साथ 16 अत्याधुनिक हथियार पकड़े गए.