बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक सहित 21 IPS का प्रमोशन, पटना SSP को भी मिली प्रोन्नति

Promotion Of 21 IPS in Bihar: नीतीश सरकार ने शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक सहित 21 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. गृह विभाग ने बिहार कैडर के 21 जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है, उनमें पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी शामिल हैं.

बिहार में 21 आईपीएस को प्रमोशन
बिहार में 21 आईपीएस को प्रमोशन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:54 AM IST

पटना:बिहार में 21 आईपीएस को प्रमोशनमिला है. इनमें तीन को डीआईजी से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), 11 को एसएसपी से डीआईजी और सात एसपी को कनीय से प्रवर कोटि (सेलेक्शन ग्रेड) में प्रोन्नति दी गई है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, वह एक जनवरी, 2024 या प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी.

एस प्रेमलता बनीं आईजी:गृह विभाग की जानकारी के अनुसार कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे, सीआईडी की डीआईजी गरिमा मलिक और निगरानी की डीआईजी एस प्रेमलता को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. यह तीनों वर्ष 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं.

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा का भी प्रमोशन: वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा समेत वर्ष 2010 बैच के 11 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उप निरीक्षक (डीआईजी) रैंक में प्रोन्नति दी गई है. डीआईजी बनने वालों की सूची में मीनू कुमारी, दीपक वर्णवाल, नीलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तौहीद परवेज, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता और प्रमोद कुमार मंडल का नाम शामिल हैं.

इन अफसरों को मिली प्रोन्नति: इसके अलावा गया के एसएसपी आशीष भारती और मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार समेत सात को कनीय प्रशासनिक ग्रेड से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है. इस सूची में एसपी हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, राजेंद्र कुमार भील और स्वपना मेश्राम जी का नाम भी शामिल है. सभी वर्ष 2011 बैच के हैं. इसके अलावा वर्ष 2010 बैच की आईपीएस धुरत सयाली सावलाराम को भी एक जनवरी 2023 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है. फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

बिहार पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों को IPS में प्रमोशन:बिहार पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी गई है. इनमें आलोक, हरिशंकर कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अजय कुमार, महेंद्र कुमार बसन्त्री, बमबम चौधरी, मदन कुमार आनंद और अशोक कुमार चौधरी शामिल हैं. इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. सभी नौ अधिकारी एक साल के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे. इसके बाद सभी को इंडक्शन प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.

ये भी पढ़ें:

पिता ने की थी 3 शादी, बेटे ने 2 शादी, क्या तीसरी पत्नी ने उतारा मौत के घाट, जानें क्या बोले शिवदीप लांडे?

Shivdeep Lande : एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे'.. क्राइम के लिए जीरो टॉलरेंस है पहचान

गरिमा मलिक के फेयरवेल में भावुक हुए पुलिसकर्मी, नए SSP का किया गया स्वागत

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details