पटनाः राजधानी में शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी स्तिथ मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्माण भवन का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 2100 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने गंगा नदी के गायघाट पर स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर आयोजन स्थल तक पहुंची.
2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में लिया भाग
इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.