बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्मित भवन का किया गया शुभारंभ, 2100 महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा - माता शती

इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.

patna
patna

By

Published : Jan 25, 2020, 8:56 PM IST

पटनाः राजधानी में शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी स्तिथ मां पटनेश्वरी मंदिर के नव निर्माण भवन का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 2100 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने गंगा नदी के गायघाट पर स्नान कर कलश में गंगा जल भरकर आयोजन स्थल तक पहुंची.

2100 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में लिया भाग
इस कलश शोभायात्रा में दर्जनों हाथी, ऊंट और घोड़ा समेत बैंड-बाजा के साथ कई समाजसेवियों ने भी भाग लिया. 30 जनवरी को माता पटनेश्वरी का नगर भ्रमण शोभा यात्रा और 31 जनवरी को माता की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित की जायेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटनाः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

पटनेश्वरी के नवनिर्मित मन्दिर का शुभांरभ
गौरतलब है कि माता शती का दक्षिण जंघा इसी स्थान पर गिरा था, उस समय जिस-जिस स्थान पर माता शती का शरीर सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा. वो स्थान शक्तिपीठ हो गया, उस शक्तिपीठ में एक शक्तिपीठ ये भी है, जो बड़ी पटनदेवी के रूप में जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details