बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा कार्यवाही का 20वां दिन, ऊर्जा-स्वास्थ्य सहित 7 विभागों के लाए जाएंगे प्रश्न

बिहार विधानसभा कार्यवाही का 20वां दिन है. आज सदन की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी. इस दौरान 7 विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे.

बिहार विधानसभा कार्यवाही
बिहार विधानसभा कार्यवाही

By

Published : Mar 19, 2021, 9:43 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही का 20वां दिन है. आज 11 बजे से प्रश्नकाल से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. जिसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, आपदा सहित 7 विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे. जहां संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे और उस पर चर्चा होगी. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार है.

इसे भी पढ़ें:भर्तियों में अनियमितता के खिलाफ CPI(ML) ने 'बहाली न्याय संयोजन समिति' का किया गठन

प्रश्न काल से शुरू होगी कार्यवाही
बिहार विधानसभा की कार्यवाही पहले प्रश्न काल से शुरू होगी. उसके बाद शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण होगा. प्रश्नकाल में आज ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना और विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्नों का उत्तर होगा. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में तत्कालिक विषयों को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन में सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्नों का विस्तृत जवाब दिया जाएगा.

ऑनलाइन जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश
दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प सरकार सदन में लाएगी और उस पर चर्चा होगी. जिसके बाद उसे पास कराया जाएगा. सदन की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. ऐसे विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस बार सभी सदस्यों को ऑनलाइन जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश सरकार को दिया गया. अधिकांश विभाग सत प्रतिशत ऑनलाइन जवाब उपलब्ध करा रहे है. ऑनलाइन जवाब को लेकर ही मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच विवाद हुआ. जिसके कारण सदन की कार्यवाही पर भी असर पड़ा है. बाद में मंत्री की ओर से माफी मांगने के बाद स्थिति सामान्य हुई है.

ये भी पढ़ें:इस बार भी छाया कोरोना का साया, स्कूलों में नहीं होगा बिहार दिवस का आयोजन

आज के बाद से 3 दिन की रहेगी छुट्टी
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक चलेगी. लेकिन उससे पहले 20 और 21 मार्च को कार्रवाई नहीं होगी. क्योंकि बीच में शनिवार और रविवार पड़ रहा है. साथ ही 22 मार्च को बिहार दिवस होने के कारण बैठक नहीं होगी. यानी कि अब केवल 23 मार्च और 24 मार्च को ही बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details