पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 11 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. प्रशिक्षु पदाधिकारियों में अनिल कुमार, सुमित कुमार, प्रियंका रानी, दीपक कुमार, सौरभ यादव, खुशबू गुप्ता, प्रीति, समीर सौरभ, कुमार अनुराग, स्पर्श गुप्ता और यतीन्द्र कुमार पाल शामिल थे.
यह भी पढ़ें- बड़ा सवाल: जब भी होती है बड़ी घटनाएं, CM नीतीश क्यों बना लेते हैं दूरी?
सीएम ने गिनाए सरकार के काम
प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा "आप सभी ने अपने अनुभव की संक्षेप में जानकारी दी. आप सब जानते हैं कि 2019 के अंत में दुनिया में और 2020 के मार्च महीने में भारतवर्ष में कोविड-19 को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. उसके बाद लॉकडाउन का पीरियड शुरू हो गया. राज्य सरकार की तरफ से लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई. बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई. उनके लिए यहां काम के अवसर निकाले गए."