पटना (दानापुर): कोरोना काल को देखते हुए बिहार रेजिमेंट सेंटर के एतिहासिक ड्रिल मैदान में मंगलवार को 176 बैच के 201 जवानों का भव्य पासिंग आउट परेड आायोजित किया गया. राष्ट्रीय ध्वज, रेजिमेंट ध्वज, धर्मग्रंथ गीता, बाइबल और कुरान को साक्षी मानकर जवानों ने देश की रक्षा की शपथ ली.
यह भी पढ़ें -RJD विधान पार्षदों से बोले नीतीश -आपलोगों को कुछ ना कुछ तो बोलना पड़ेगा, नहीं तो जेल से फोन आ जाएगा
रंगरूटों ने हॉका द्वार से कदम से कदम मिलाते हुए ड्रिल मैदान पहुंचे. नौ माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल करने के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. ड्रिल मैदान में उपस्थित रूंगरूटों के चेहरे पर सेना का हिस्सा बनने की खुशी झलक रही थी. नवप्रशिक्षित 201 जवानों ने सेना बैंड की धुन पर पासिंग आउट परेड किया.
ब्रिगेडियर एनराज कुमार (एसएम और वीएसएम) ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सेनानी हमारे आदर्श और पथ प्रदर्शक है. वीर सैनिकों ने अदभ्य, साहस, बहादुरी के बल पर जवानों ने अपना परचम लहराया है. रेजिमेंट के जवान देश की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है.
पदक देकर किया गया सम्मानित
ब्रिगेडियर कुमार ने वेस्ट फायरिंग में सिपाही वेंकट प्रसाद मुनी, वेस्ट पीटी में सिपाही सचिन भाई, वेस्ट ड्रील में सिपाही चंदन साह व वेस्ट रंगरूट में सिपाही जितेंद्र मरांडी को पदक देकर सम्मानित किया. रेजिमेंट के दंडपाल ले. कर्नल एपीएस रंधावा ने सैनिकों को शपथ दिलाई. धर्मगुरू सुबेदार ऑनरेटी लेफ्टिनेंट तारकेश्वार तिवारी, नायक सूबेदार पाटरी एल विपिन व नायक एसएम हफीजुल्ला पवित्र धर्मग्रंथों के साथ शपथ में उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
सेना के कई अधिकारी मौजूद
बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में 201 जवानों को 176 बैच को भव्य पासिंग आउट परेड आायोजित किया गया. इस अवसर पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर आलोक खुराना, डिप्टी कमांडेट कर्नल विनीत लोहिया, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल देवाशीष नाथ समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान समेत उनके परिवार मौजूद थे. परेड कमांडर रंगरूट चंदन साह ने किया. समारोह का संचालन सूबेदार संजीव कुमार ने किया. राष्ट्रीय ध्वज का नेतृत्व कैप्टन अभिमन्यू बाली ने किया.