पटना:12 सितंबर से भारतीय रेल 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. इनमें से 20 ट्रेनों का परिचालन पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए होगा. 8 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से खुलेगी. जबकि 12 स्पेशल ट्रेनें अन्य क्षेत्रीय रेलों से चलकर पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार वाले स्टेशनों के लिए आएंगी.
80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
बता दें वर्तमान समय में भारतीय रेल 30 एसी स्पेशल ट्रेन और 200 स्पेशल ट्रेनों का आने वाले समय में परिचालन कर रहा है और 12 सितंबर से और अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है.
लॉकडाउन के समय विभिन्न राज्यों से मजदूर वापस अपने घर लौटे थे. वह अब काम पर लौटने लगे हैं और मजदूरों की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
दिशा-निर्देशों का पालन
दानापुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे इसी प्रकार सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा और ट्रेनों के परिचालन की स्थिति को सामान्य किया जाएगा. सभी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और इसके रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली ट्रेनों की सूची:
- 02561/02562 जयनगर- नई दिल्ली- जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 07007/07008 सिकंदराबाद- दरभंगा - सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
- 09051/09052 वलसाड- मुजफ्फरपुर- वलसाड स्पेशल ट्रेन
- 03307/03308 धनबाद- फिरोजपुर - धनबाद स्पेशल ट्रेन
अन्य क्षेत्रीय रेलवे से चलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची:
- 02367/02368 भागलपुर- दिल्ली- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
- 02465/02466 मधुपुर- दिल्ली- मधुपुर स्पेशल ट्रेन
- 05933/05934 डिब्रूगढ़- अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन
80 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन - 05909/05910 डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन
- 05626/05625 अगरतला- देवघर- अगरतला स्पेशल ट्रेन
- 02911/02912 इंदौर- हावड़ा- इंदौर स्पेशल ट्रेन