पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक दिवस समारोह शामिल हुए हैं. कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद हैं.
शिक्षक दिवस समारोह में शामिल CM नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 शिक्षकों को सम्मानित किया है. शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और 15 हजार रुपए के चेक से सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
शिक्षिका को सम्मानित करते CM शिक्षक समाज के मेरूदंड- CM
बता दें कि इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए राज्य के शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम नीतीश ने कहा है कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती है. शिक्षक समाज के मेरूदंड हैं. इनको हर स्तर पर आदर और सम्मान मिलना चाहिए.
CM ने शिक्षकों को किया सम्मानित राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें शिक्षक
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. वे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारा और सदभाव की भावना विकसित हो. उनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान और व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्जवल करें.
पूरे बिहार में हड़ताल पर शिक्षक
वहीं आपको बता दें कि समान काम के बदले समान वेतन को लेकर शिक्षक दिवस के दिन पूरे बिहार में शिक्षक हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों समर्थन में ये टीचर्स शिक्षक दिवस का विरोध कर रहे हैं. इसपर कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि सरकार अपना काम कर रही है.