बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 20 जिले बालश्रम से मुक्त- श्रम संसाधन मंत्री - child labor in Bihar

विभाग में 19 लाख मजदूर रजिस्टर्ड है और 9 लाख से ज्यादा छात्रों को हम प्रशिक्षित कर चुके हैं. बिहार के 20 जिले बालश्रम से मुक्त कराए जा चुके हैं.

p
p

By

Published : Sep 9, 2020, 8:52 PM IST

पटना:बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से दावा किया गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासनकाल में प्रदेश में बड़ी संख्या में आईटीआई संस्थान खुले. इसके अलावा 19 लाख से ज्यादा लोग आज की तारीख में निबंधित है.

'मजदूरों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार ने नीति बनाई'
बीजेपी दफ्तर के मीडिया सेंटर में बातचीत करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में मात्र 49 आईटीआई संस्थान खुले. जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासनकाल में संख्या बढ़कर 149 के पार चली गई. लाल यादव के शासनकाल में 50 निजी आईटीआई संस्थान थे. जिसकी संख्या वर्तमान में बढ़कर 1202 तक पहुंच गई है.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार के 20 जिले बालश्रम से मुक्त'
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि जब एनडीए सत्ता में आया था. उस समय 1000 करोड़ रुपए की राशि जमा थी आज यह आंकड़ा अट्ठारह सौ करोड़ तक पहुंच गया है. आज की तारीख में हमारे विभाग में 19 लाख मजदूर रजिस्टर्ड है और 9 लाख से ज्यादा छात्रों को हम प्रशिक्षित कर चुके हैं. बिहार के 20 जिले बालश्रम से मुक्त कराए जा चुके हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details