बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सैनिटाइजर की आड़ में शराब की डिलीवरी, 2 तस्कर गिरफ्तार - 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को 170 लीटर शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Foreign liquor recovered
विदेशी शराब बरामद

By

Published : Aug 18, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:02 PM IST

पटना:बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. यह सभी शराब सैनिटाइजर सप्लाई के नाम पर बाहर भेजे जाते थे.

विदेशी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज टॉल प्लाजा से एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के गोदाम से वाहन पर लादकर शराब की खेप जा रही है. जैसे ही वैन सड़क पर आई तत्काल उत्पाद विभाग की टीम वाहन को पकड़ लिया. जब गाड़ी की तलाशी की गई तो मौके पर 170 लीटर शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.

पूरा मामला

  • राजधानी में नहीं थम रही शराब की तस्करी
  • उत्पाद विभाग की टीम ने 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद की
  • सैनिटाइजर की सप्लाई के नाम पर बाहर भेजी जा रही थी शराब
  • 170 लीटर शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
  • वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
Last Updated : Aug 18, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details