बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : राजधानी एक्सप्रेस से करोड़ों का सोना बरामद, 2 तस्‍कर गिरफ्तार - 6 kg of gold seized

पाटलीपुत्र जंक्शन पर RPF और DRI की संयुक्त कारवाई में 6 किलो गोल्ड के साथ 2 तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

Pataliputra junction
Pataliputra junction

By

Published : Feb 9, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 10:30 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र जंक्‍शन पर 6 किलो गोल्ड के साथ 2 तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार दो तस्‍करों को ट्रेन में जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई गुप्‍त सूचना के आधार पर की गई है.

6 किलो सोना के साथ 2 गिरफ्तार

  • दो सोना तस्कर गिरफ्तार
  • पाटलीपुत्र जंक्शन से किया गया गिरफ्तार
  • RPF और DRI की संयुक्त कारवाई के दौरान किया गया गिरफ्तार
  • तस्कर के पास से 6 किलो सोना बरामद
  • बरामद सोने की कीमत करोड़ों की बताई जा रही है
  • गुप्त सूचना पर DRI और RPF ने की कर्रवाई
  • गिरफ्तार तस्कर में एक का नाम विक्रम अर्जुन, दूसरे का नवनाथ शिवजी बताया जा रहा है
  • ट्रेन नंबर 02423 राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या एच वन से हुई है दोनों की गिरफ्तारी
  • गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों सोना तस्कर डिब्रूगढ़ से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे. दोनों को दिल्ली से मुंबई जाना था. फिलहाल पुलिस और डीआरआई की टीम मामले की जांच में जुटी है. तस्करों से डीआरआई की टीम ने बरामद सोने के बिस्किट्स के कागजातों की मांग की है.
Last Updated : Feb 9, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details