पटना: बिहार समेत पूरा भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है. बुधवार को पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया हैं.
11 लोग आए कोरोना पॉजिटिव
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल भरोसा निवासी 58 वर्षीय राजेंद्र सिंह और हाजीपुर के हेला बाजार शिव कॉलोनी निवासी नर्मदा देवी (65) की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं.