बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: सुलेशन गैंग का आतंक जारी, बवाल बढ़ने के बाद दो पक्षों में मारपीट - दो लोग गिरफ्तार

बाढ़ में सुलेशन गैंग ने जमकर उत्पात मचाया. बाढ़ थाना के मुख्य गेट के पास दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दो पक्षों के बीच मारपीट

By

Published : Aug 6, 2019, 10:42 AM IST

पटना: बाढ़ में सुलेशन गैंग का आतंक जारी है. बाढ़ थाना के मुख्य गेट के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों की ओर से पथराव भी किया गया. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौक-चौराहों परपुलिस कीतैनाती की गई है.

दो पक्षों के बीच मारपीट
बाढ़ के हर चौक-चौराहे पर कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो शराबबंदी के बाद सुलेशन का नशा कर उत्पात मचा रहे हैं. इसी क्रम में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. कुछ लोग घायल भी हो गए. दोनों पक्ष की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है. सभी एक दूसरे पर आरोप लगा कर रहे हैं. इस घटना के बाद बाढ़ बाजार में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

बाढ़ में दो पक्षों के बीच मारपीट

मामले में दो लोग गिरफ्तार
थाने गेट के पास झगड़ा होते देख पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि अन्य सभी भागने में सफल रहे. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन दोनों पक्ष पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि थाने के आसपास सुलेशन गैंग का आतंक कायम है. पुलिस एक दूसरे को समझाने की कोशिश कर रही है.

सुलेशन गैंग का आतंक जारी
बता दें कि दो दिन पहले लड़कियों पर फब्तियां कसने को लेकर थाने गेट के पास जमकर बवाल मचा था और मारपीट भी हुई थी. बाढ़ थाने के सलेमपुर मोहल्ला में सुलेशन गैंग ने अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवती के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की थी. युवती के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details