पटना:आरजेडी के साथ ही महागठबंधन को भी शुक्रवार को करारा झटका लगा. विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दलबदल लगातार हो रहा है. आज आरजेडी के राघोपुर से वरिष्ठ नेता और तीन बार विधायक रहे भोला राय जदयू में शामिल हो गए. वहीं, कांग्रेस के दो विधायक पूर्णिमा यादव और सुदर्शन ने भी जदयू का तीर थाम लिया. साथ ही रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा भी जदयू में शामिल हो गए. सांसद ललन सिंह ने सभी नेताओं का को जदयू की सदस्यता दिलाई.
महागठबंधन को फिर झटका : कांग्रेस, RJD, RLSP के इन दिग्गज नेताओं ने JDU का थामा दामन - Bhola Rai joins JDU
आरजेडी के साथ ही महागठबंधन को भी शुक्रवार को करारा झटका लगा. आरजेडी के दो पूर्व विधायक और कांग्रेस के दो वर्तमान विधायक ने आज जेडीयू का दामन थाम लिया.
जेडीयू की ओर से मिलन सामरोह का आयोजन
जदयू में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सांसद ललन सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में आरजेडी, कांग्रेस और रालोसपा के नेता जेडीयू में शामिल हुए. शामिल होने वाले नेताओं में राघोपुर के तीन बार विधायक और तीन बार विधान पार्षद रहे भोला राय भी थे. जिन्होंने लालू परिवार के लिए राघोपुर सीट छोड़ा था. इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हुए.
पिछले दिनों आरजेडी के 7 विधायक जदयू में शामिल हुए थे. साथ ही 5 विधान पार्षद भी जेडीयू में शामिल हो गए थे. जदयू सांसद ललन सिंह ने आने वाले दिनों में और विधायकों के शामिल होने की बात कही हैं.