बिहार

bihar

ETV Bharat / state

195 ट्रेनों से अब तक 2 लाख 46 हजार 160 प्रवासी पहुंचे बिहार - People arrived in Bihar from Maharashtra

अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रवासियों में कोरोना संक्रमितों की भी बड़ी संख्या सामने आ रही है. अब तक सबसे अधिक दिल्ली से 122 प्रवासी पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं गुजरात से 102, महाराष्ट्र से 77, पश्चिम बंगाल से 30, हरियाणा से 21 संक्रमित मिले हैं.

patna
patna

By

Published : May 15, 2020, 8:46 PM IST

Updated : May 15, 2020, 9:11 PM IST

पटना: बिहार में अब तक 14 राज्यों से 195 विशेष ट्रेनों के माध्यम से 2 लाख 46 हजार 160 लोग पहुंच चुके हैं. सबसे अधिक गुजरात से 33 ट्रेनों से 39976 लोग बिहार पहुंचे हैं. वहीं महाराष्ट्र से 30 ट्रेन के माध्यम से 29951 प्रवासी आए हैं. वहीं अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रवासियों में कोरोना संक्रमितों की भी बड़ी संख्या है.

आने वाले दिनों में 200 से अधिक ट्रेनें बिहार पहुंचने वाली हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जितने ट्रेन आ रहे हैं उसके हिसाब से 5 लाख से अधिक प्रवासियों का पहुंचना तय है. 195 ट्रेन जिन राज्यों से बिहार प्रवासियों को लेकर पहुंचे हैं, उनकी स्थिति इस प्रकार है:

  • आंध्र प्रदेश- 8 ट्रेन से 9664 प्रवासी.
  • बिहार बॉर्डर- 5 ट्रेन से 7023 प्रवासी.
  • चंडीगढ़- 3 ट्रेन से 4012 प्रवासी
  • दिल्ली- 6 ट्रेन से 8358 प्रवासी
  • गुजरात- 33 ट्रेन से 39951 प्रवासी
  • हरियाणा- 17 ट्रेन से 22071 प्रवासी
  • कर्नाटक- 10 ट्रेन से 12719 प्रवासी
  • केरल- 12 ट्रेन से 12377 प्रवासी
  • महाराष्ट्र- 30 ट्रेन से 38951 प्रवासी
  • पंजाब- 22 ट्रेन से 27738 प्रवासी
  • राजस्थान- 23 ट्रेन से 29384 प्रवासी
  • तमिलनाडु- 7 ट्रेन से 8245 प्रवासी
  • तेलंगाना- 14 ट्रेन से 17739 प्रवासी
  • उत्तर प्रदेश से 7905 प्रवासी
    रिपोर्ट

आने वाले प्रवासियों में दिल्ली से सबसे अधिक संक्रमित
अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रवासियों में कोरोना संक्रमितों की भी बड़ी संख्या सामने आ रही है. अब तक सबसे अधिक दिल्ली से 122 प्रवासी पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं गुजरात से 102, महाराष्ट्र से 77, पश्चिम बंगाल से 30, हरियाणा से 21 संक्रमित मिले हैं. वहीं अभी तक गुजरात से आए 1920, महाराष्ट्र से 1214, दिल्ली से 708, राजस्थान से 453, कर्नाटक से 181 और आंध्र प्रदेश से 129 संदिग्ध लोगों की जांच की गई है.

पूरी लिस्ट
Last Updated : May 15, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details