पटना:सूबे में कोरोनाका दूसरा लहर से तेजी से फैल रहा है. संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को पटना एम्स में 2 मरीजो की कोरोना से मौत हो गई. सभी मृतक पटना के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान
एम्स कोरोना के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की. उनके मुताबिक मृतकों में पटना के रूपशपुर के रहने वाले 62 वर्षीय घनश्याम प्रसाद केशरी और बुद्धा कॉलानी के 83 वर्षीय श्रद्धा शर्मा की मौत कोरोना से हो गयी है.
यह भी पढ़ें -कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज
पटना एम्स में 187 एक्टिव केस
वहीं, शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमे पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, गया, पश्चिम चम्पारण, नालंदा, भागलपुर, उत्तर प्रदेश , जहानाबाद के मरीज शामिल हैं. फिलहाल, 187 मरीज भर्ती है. जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.