पटना(दानापुर): राजधानी की दानापुर पुलिस ने 29 नवंबर को हुए किरण साहनी की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. हत्या करने वाले आरोपी सूरज कुमार उर्फ खेसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि सूरज ने अपने जीजा के हत्या का बदला लेने के लिए किरण साहनी की हत्या की थी.
दानापुर पुलिस ने किरण साहनी हत्या मामले का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
दानापुर पुलिस ने 29 नवंबर को हुए किरण साहनी की हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसे बदला लेने के लिए ऐसा किया था.
'किरण साहनी ने की थी बहनोई की हत्या'
आरोपी सूरजने बताया कि5 साल पहले हमारे बहनोई की हत्या कर दी गई थी. शराब का कारोबार करने वाला किरण साहनी को जब हमारे जीजा ने पुलिस में कंप्लेंट करने की धमकी दी तो बहन की शादी के मौके पर आए हमारे जीजा को उसने घर में बुलाकर पहले शराब पिलाई. इसके बाद उसकी हत्या कर साड़ी से बांधकर उसे पंखे से लटका दिया. हत्या के बाद आराम से फरार हो गया. यह बात उसे कुछ दिनों के बाद मालूम चली लेकिन उस समय कुछ नहीं किया. वहीं, कुछ दिन पहले उसकी बहन के शरीर पर आकर जीजा ने बताया कि हमारी हत्या किरण साहनी ने की है. उसी का बदला लेने के लिए हमने किरण साहनी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
दो आरोपी गिरफ्तार
दानापुर पुलिस ने किरण साहनी हत्या मामले के दो आरोपी को पकड़कर खुलासा किया हैं. वहीं, 29 नवंबर को किरण सहनी को घर से बुलाकर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार हत्या मामले का आरोपी सूरज उर्फ खेसारी ने बताया कि पांच साल मेरे साला का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने उसी का बदला लिया है. वहीं, इस हत्या में शामिल सूरज के साथ सोनू नाम का युवक भी साथ था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.