बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1971 युद्ध के हीरो रहे चंद्रकेटी प्रसाद यादव को किया गया सम्मानित - danapur ki khabaren

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर गुरुवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर में चंद्रकेटी प्रसाद यादव (वीर चक्र) को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

danapur
चंद्रकेटी प्रसाद यादव(वीर चक्र) को सम्मानित ब्रिगेडियर आलोक खुराना

By

Published : Apr 9, 2021, 7:01 AM IST

पटना (दानापुर): भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने युद्ध के वीर ऑनरी कैप्टन चंद्रकेटी प्रसाद यादव (वीर चक्र) को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. युद्ध के समय चंद्रकेटी प्रसाद यादव लांस नायक थे और रेजिमेंट के 7वें बिहार बटालियन का हिस्सा थे.

इसे भी पढें:फिट इंडिया के लिए एसएसबी के जवानों ने किया पैदल मार्च

चंद्रकेटी प्रसाद यादव ने लिया था दुश्मनों से लोहा
इस मौके पर ब्रिगेडियर खुराना ने बताया कि 1971 के युद्ध में बिहार रेजिमेंट के 7वीं बटालियन के लांस नायक चंद्रकेटी प्रसाद यादव ने युद्ध के मैदान में पाक सैनिकों से लोहा लिया था. उन्होंने कई पाकिस्तानी सैनिकों को युद्ध की भूमि में मार ​गिराया था.

नवनिर्मित रिकॉड्स कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन करते चंद्रकेटी प्रसाद यादव(वीर चक्र)

उनकी इसी वीरता, अदम्य साहस, शौर्य व बहादुरी के लिए राष्ट्रपति ने लांस नायक चंद्रकेटी प्रसाद यादव को वीर चक्र से सम्मानित किया था. वे राज्य के छपरा जिले के मूल निवासी हैं. उन्होंने जानकारी दी कि चंद्रकेटी प्रसाद यादव ऑनरी कैप्टन के तौर पर सेना से सेवानिवृत हुए थे.

इस मौके पर ऑनरी कैप्टन चंद्रकेटी प्रसाद यादव रिटायर्ड व ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने संयुक्त रूप से रेजिमेंट परिसर में नवनिर्मित रिकॉड्स कार्यालय के नये भवन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल विनीता लोहिया, कर्नल अर्नब मित्रा, कर्नल देवशीष नाथ, ले. कर्नल सुनील कुमार, ले. कर्नल महावीर सिंह व सुबेदार मेजर विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details