पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठव्रती आज शाम खरना का प्रसाद बनाएंगी और छठ माता को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करेंगी, जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. छठ को लेकर राजधानी में एक ओर जहां विभिन्न संस्थाओं की ओर से पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है वहीं खरना के प्रसाद के लिए दूध व्यवसायियों ने भी मुफ्त में दूध का वितरण किया.
पटना: खरना के लिए छठव्रतियों में बांटे गए 1800 लीटर दूध - छठव्रतियों के बीच बांटी जा रही पूजा सामग्री
राजधानी में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल तो कहीं साड़ी बांटी जा रही है. छठ पर्व की यही महिमा है. दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए 1800 लीटर दूध व्रतियों के बीच मुफ्त में बांटा.
राजधानी में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल तो कहीं साड़ी बांटी जा रही है. छठ पर्व की यही महिमा है. दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए 1800 लीटर दूध व्रतियों के बीच मुफ्त में बांटा है. कंकड़बाग में दूध बांट रहे व्यवसायियों ने अथमलगोला और अन्य ग्रामीण इलाकों से दूध इकट्ठा किया है. सुबह से दूध लेने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ रही है.
छठव्रतियों के बीच बांटी जा रही पूजा सामग्री
यह नजारा राजधानी के हर चौक-चौराहे पर देखा जा रहा है. विभिन्न संस्थानों की ओर से जरूरजमंदों के बीच पूजा सामग्री बांटी जा रही है. वैसी छठव्रतियों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण व्रत नहीं कर पातीं. कई दूसरे जिलों से भी लोग छठ करने पटना आए हुए हैं. छठ मईया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.