पटनाःप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियानगति नहीं पकड़ पा रहा है. राजधानी पटना में शनिवार के दिन 18 प्लस के लिए वैक्सीन का डोज खत्म हो गया. जिस वजह से सभी सेंटरों पर 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन बंद रहा. शनिवार के दिन वैक्सीन का पहला डोज लेने के लिए जिन युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वह वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए निराश लौटे.
वैक्सीनेशन नहीं होने से परेशान हैं लोग
गर्दनीबाग हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए हाजीपुर से पहुंची रागिनी कुमारी ने बताया कि हाजीपुर में उनके आस-पास वैक्सीनेशन के लिए कोई स्लॉट बुक नहीं हो रहा था. सिर्फ गर्दनीबाग हॉस्पिटल में ही वैक्सीनेशन का स्लॉट खाली नजर आया. जब रजिस्ट्रेशन किया तो शनिवार का दिन वैक्सीनेशन के लिए उन्हें अलॉट हुआ. लेकिन जब वह वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची तो पता चला कि वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है.