बिहार

bihar

पटना में शनिवार को नहीं हुआ 18 प्लस का वैक्सीनेशन, सेंटर से निराश लौटे लोग

By

Published : May 22, 2021, 9:48 PM IST

Updated : May 22, 2021, 11:04 PM IST

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि जिले में 18 प्लस के लिए वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से शनिवार के दिन वैक्सीनेशन कार्य बंद है और 45 से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. वैक्सीन अगर उपलब्ध हो जाता है तो रविवार के दिन 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

निराश लौटे लोग
निराश लौटे लोग

पटनाःप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियानगति नहीं पकड़ पा रहा है. राजधानी पटना में शनिवार के दिन 18 प्लस के लिए वैक्सीन का डोज खत्म हो गया. जिस वजह से सभी सेंटरों पर 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन बंद रहा. शनिवार के दिन वैक्सीन का पहला डोज लेने के लिए जिन युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वह वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए निराश लौटे.

वैक्सीनेशन नहीं होने से परेशान हैं लोग
गर्दनीबाग हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए हाजीपुर से पहुंची रागिनी कुमारी ने बताया कि हाजीपुर में उनके आस-पास वैक्सीनेशन के लिए कोई स्लॉट बुक नहीं हो रहा था. सिर्फ गर्दनीबाग हॉस्पिटल में ही वैक्सीनेशन का स्लॉट खाली नजर आया. जब रजिस्ट्रेशन किया तो शनिवार का दिन वैक्सीनेशन के लिए उन्हें अलॉट हुआ. लेकिन जब वह वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची तो पता चला कि वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है.

देखें वीडियो

गर्दनीबाग हॉस्पिटल में नहीं मिली वैक्सीन
वहीं, युवक राहुल राज ने बताया कि गर्दनीबाग हॉस्पिटल में 18 प्लस कोटे से वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर उनका समय एलॉट था. 12:00 से 4:30 तक सेंटर पर पहुंच कर उन्हें वैक्सीन लेने का समय दिया गया था. मगर यहां जब पहुंचे तो पता चला कि 18 प्लस का वैक्सीनेशन बंद है.

ये भी पढ़ेंःटीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम निदेशक

अधिकांश सेंटरों पर नहीं हुआ वैक्सीनेशन
पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि शनिवार देर शाम तक उम्मीद है कि केंद्र से राज्य को कुछ वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएगी. आज वैक्सीन खत्म होने की वजह से अधिकांश सेंटरों पर वैक्सीनेशन नहीं हुए हैं ऐसे में अगर वैक्सीन उपलब्ध हो जाता है तो रविवार के दिन वैक्सीनेशन कार्य चलेगा.

Last Updated : May 22, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details