बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाः दूसरे दिन 17 छात्र निष्कासित - anand kishore

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संचालन की मॉनिटरिंग की जा रही है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा का जायजा लेते आनंद झा

By

Published : Feb 8, 2019, 5:01 AM IST

पटनाः बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के दूसरे दिन भी भी कदाचार के आरोप में छात्रों के निष्कासन का सिलसिला जारी है. बिहार के अलग-अलग जिलों से कुल 17 परीक्षार्थी निष्कासित कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज परीक्षा के दूसरे दिन कई परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संचालन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला स्तर पर परीक्षा कार्य में जुड़े पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिल रही है.

जायजा लेने पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष

अलग-अलग जिलों से छात्र निष्कासित

  • कुल 17 परीक्षार्थियों का हुआ निष्कासन.
  • सहरसा में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो गिरफ्तार
  • नवादा में तीन गिरफ्तार.
    जांच करते आनंद किशोेर

आनंद किशोर ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, जयपुर उच्च विद्यालय स्कूल की जांच की, साथ ही परीक्षार्थियों से उनकी समस्याओं का बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details