बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज मानसून सत्र का 16 वां दिन, गैर-सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा - गृह विभाग

मानसून सत्र का आज 16 वां दिन है. सदन में गैर-सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी. इधर, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव लगातार सदन से गायब हैं. ऐसे में आज भी उनपर नजर रहेगी.

मानसून सत्र का 16 वां दिन

By

Published : Jul 19, 2019, 10:58 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज 16 वां दिन है. 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. उसके बाद शून्यकाल होगा और फिर ध्यानकर्षण भी होगा. लंच के बाद दो बजे से गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. बता दें कि सरकार ने 46 विभागों के बजट की अनुमति विधानसभा से ले ली है.

सदन में आज गैर कानूनी संकल्प पर चर्चा होगी.

मानसून सत्र में सरकार ने सभी विभागों के बजट की स्वीकृति ले ली है. इस बार लोकसभा चुनाव के कारण बजट सत्र काफी छोटा चला था. इसलिए मानसून सत्र में सभी विभागों के बजट पर चर्चा हुई. आमतौर पर मानसून सत्र बहुत छोटा होता है. पांच या छह बैठकें ही होती हैं, लेकिन इस बार बजट सत्र की भरपाई मानसून सत्र में की जा रही है. इसलिए इस बार 21 बैठकें हो रही हैं और अब तक 15 बैठकें हो चुकी हैं. सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.

गृह विभाग के बजट पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री के गृह विभाग के बजट पर गुरुवार को चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने खुद सरकार की ओर से जवाब दिया और बिना कटौती के 109 अरब 95 करोड़ से अधिक का बजट पास हो गया. विधानसभा की कार्यवाही लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रही है. पहले चमकी बुखार और अब बाढ़ के लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की तैयारी में है.

तेजस्वी यादव पर रहेगी सबकी नजर
इधर, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव लगातार सदन से गायब हैं. ऐसे में आज भी उनपर सबकी नजर रहेगी. तेजस्वी 15 दिनों की बैठक में केवल 2 दिन कुछ समय के लिए सदन में आए थे. सत्ताधारी दल का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि महत्वपूर्ण सत्र में नेता विरोधी दल गायब रह रहे हैं. हालांकि इसका जवाब आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के पास भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details