बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मिले कोरोना के 162 नए मरीज, सिर्फ पटना में 59

राजधानी पटना में कोरोना के नए मरीज (new corona patients) की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में 59 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1169 तक पहुंच गई है.

बिहार में मिले कोरोना के 162 नए मरीज
बिहार में मिले कोरोना के 162 नए मरीज

By

Published : Jul 5, 2022, 10:09 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1169 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जिसमें सबसे अधिक पटना में 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावे भागलपुर में 32 नए मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जल संसाधन मंत्री भी हुए आइसोलेट

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 86 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1169 हो गयी है जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 86 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 83413 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है. राज्य में रविवार को कोरोना के 218 नए मरीजों की पहचान की गई थी.

पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 125 पार

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों जो कोविड का टीका अब तक नहीं लिये हो, उन्हें चिह्न्ति करते हुए एहतियात खुराक दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है. इधर, मास्क का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details