पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. कश्मीर में पुलवामा और कुपवाड़ा के आतंकवादी घटनाओं में शहीद बिहार के जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी मिलेगी. पुलवामा हमले में भागलपुर के शहीद रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के संजय सिन्हा के साथ कुपवाड़ा में शहीद बेगूसराय के पिंटू कुमार सिंह भी शहीद हो गए थे.
बिहार कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर, पुलवामा अटैक के शहीदों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी
फैसला लिया गया कि बिहार में रहने वाले संतान अगर अब मां-पिता की सेवा नहीं करेंगे तो उनको जेल की सजा हो सकती है. माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी.
सीएम नीतीश कुमार(फाइल फोटो)
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :
- CM वृद्धा पेंशन योजना को राइट टू सर्विस एक्ट में मिली जगह.
- राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों के आवास भत्ता में हुई वृद्धि.
- बिहार नगर तथा निवेशन सेवा नियमावली 2019 की स्वीकृति.
- गुणवत्तापूर्ण बीज के लिए 76.56 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2019-20 में खर्च होगी राशि.
- भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुलनिर्माण, 4 लेन बनेगा नया ब्रिज, 4 करोड़ की लागत से बनेगा पुल.
- वित्तीय वर्ष 2019-20 में ऋण की उगाही, कुल 25 हजार 750 .93 करोड़ की होगी उगाही, जिसमें 20 हजार 300 करोड़ बाजार से होगी उगाही.
- सुपौल में हाइड्रो पावर का एक्सटेंशन, 130 मेगावाट का होगा उत्पादन.
- डागमरा जल विद्युत परियोजना का एक्सटेंशन, कुल 11.68 करोड़ की स्वीकृति.