पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. बीएमपी 14 के संक्रमित हुये 35 जवानों में से 15 जवान स्वस्थ हो गये हैं. ये सभी दूसरी जांच में कोरोना संक्रमण से मुक्त पाये गये. जिसके बाद रविवार को फुलवारीशरीफ स्थिति बामेती क्वॉरेंटाइन सेंटर से डॉक्टर और बीएमपी के अधिकारियों ने इन जवानों को विदाई दी.
कोरोना से जंग जीतकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से BMP के 15 जवान हुये डिस्चार्ज
बिहार में अबतक ढाई हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 700 से अधिक स्वस्थ हो गये, जबकि बाकी सभी का इलाज चल रहा है.
दरअसल, विगत दिनों बीएमपी 14 का एक जवान करोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद बीएमपी 14 के कैंपस में रह रहे कुल 35 जवान संक्रमित हो गए थे. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन सभी जवानों को पटना के बामेती क्वारंटाइन सेंटर में रखकर उनका इलाज किया गया. जिसके बाद आज 15 जवानों को स्वस्थ पाये जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर के अधिकारियों की तरफ से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
2500 से ज्यादा मामले
एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले राज्य में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं बीएमपी के जवानों का कोरोना से जंग जीतकर घर लौटना काफी संतोषजनक खबर है. बता दें कि बिहार में अबतक ढाई हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 700 से अधिक स्वस्थ हो गये, जबकि बाकी सभी का इलाज चल रहा है.