पटनाःबिहार की राजधानी पटना के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक निरीक्षण के दौरान गायब मिले. जिसके बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन्होंने डीईओ को अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण (DM Dr Chandrashekhar Asked Clarification) मांगने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ेंःबांका में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर उगाही, BEO का रुका वेतन, 3 शिक्षकों से स्पष्टीकरण
दरअसल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पटना प्रमंडल के सभी डीईओ, डीपीओ और बीईओ से स्कूलों का लगातार 15 दिनों तक औचक निरीक्षण करने को कहा है. इसी निर्देश के बाद जब बुधवार को पहले दिन पटना जिले में स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो कई सरकारी विद्यालयों के 13 शिक्षक बिना आवेदन के गायब मिले. सिर्फ शिक्षक ही नहीं मरची पंचायत के उत्क्रमित हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद डीएम डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इनपर कार्रवाई का आदेश दिया.