बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 80 यात्रियों की हुई कोरोना जांच, 13 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - corona test at patna junction

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पटना जंक्शन पर रविवार को 80 लोगों की जांच की गई. जिसमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

PATNA
पटना जंक्शन पर आज 80 यात्रियों की जांच हुई

By

Published : May 2, 2021, 10:05 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. पटना रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक 80 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कहा जा रहा है कि अगर सभी यात्रियों की जांच की गई तो ज्यादातर लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे. क्योंकि महाराष्ट्र से आने वाले अधिकांश यात्रियों की जांच वहां के रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि उन लोगों को जांच करवाने के बाद ही उनको घर भेजा जाए. जिससे संक्रमित का पता लगाया जा सकता है.

पटना जंक्शन पर आज 80 यात्रियों की जांच हुई

ये भी पढ़ें...काहे खर्च किए थे 800 करोड़, जब बोर्ड पर लिखना था 'यहां बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है'

शुक्रवार के दिन 196 यात्रियों की जांच की गई थी जिसमें 11 संक्रमित पाए गए थे. शनिवार के दिन 269 जांच में 18 संक्रमित पाए गए. अगर प्रतिदिन की आंकड़ों की बात करें पटना जंक्शन पर 200 से लेकर 300 तक आकड़ें पर सिमट जाती है.

पटना जंक्शन पर आज 80 यात्रियों की जांच हुई

ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, संक्रमण फैलने का खतरा

कोविड टेस्ट कराने से बच रहे लोग
रेलवे स्टेशन के एक मात्र गेट पर कोरोना की जांच की जा रही है और ऊपर से समस्या यह भी है कि ज्यादातर यात्री कोरोना टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं. स्थिति यह है कि जिस गेट पर जांच की व्यवस्था नहीं है उसी गेट से यात्री निकल जा रहे हैं. जांच की खानापूर्ति के लिए रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास में काउंटर बनाया गया है. कई ऐसे यात्री भी देखने को मिल रहे हैं जो टेस्ट के डर से भाग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details