बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में कोरोना का कहर, मंगलवार को 12 नये संक्रमित मरीजों की पहचान - मसौढ़ी में कोरोना जांच

मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत कोविड की जांच में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को कोविड जांच में 12 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है अब तक कुल 66 संक्रमित मरीज मसौढ़ी अनुमंडल में मिल चुके हैं.

corona patients found in Masaurhi
corona patients found in Masaurhi

By

Published : Apr 14, 2021, 7:10 AM IST

पटना (मसौढ़ी): मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत कोरोना महामारी एक बार फिर से लोगों को अपने आगोश में तेजी से ले रहा है. मंगलवार को हुए जांच के बाद कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें मसौढ़ी में 4, धनरूआ में 06 और पुनपुन प्रखंड में 02 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, अब तक कुल 66 संक्रमित मरीज मसौढ़ी अनुमंडल में मिल चुके हैं. इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने से अनुमंडल मुख्यालय सहित मसौढ़ी में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें -पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी, IGIMS में 20 हजार लोगों ने लिया टीका

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत कोरोना जांच में 12 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जहां सभी संक्रमित को होम क्वारंटाइन में रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और उनके घरों पर स्टीकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कोरोना जांच के बाद संक्रमित मरीजों की पहचान

ऐसे में अब तक मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 66 करोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है. लगातार मिल रहे हैं मसौढ़ी में कोरोनापॉजिटिव को लेकर हड़कंप मच गया है. मंगलवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आरटीपीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट-

मसौढ़ी प्रखंड

  • टीकाकरण - 218
  • आरटीपीसीआर - 111
  • एंटिजेन - 38
  • पॉजीटिव - 04

धनरूआ प्रखंड

  • टीकाकरण - 259
  • आरटीपीसीआर टेस्ट - 113
  • एंटिजेन टेस्ट - 50
  • पॉजीटिव केस - 06
    संक्रमित मरीजों की पहचान

पुनपुन प्रखंड

  • टीकाकरण - 125
  • आरटीपीसीआर टेस्ट - 92
  • एंटिजेन टेस्ट - 45
  • पॉजीटिव केस - 02

यह भी पढ़ें -पटनाः जदयू में बैठकों का दौर जारी, आरसीपी बोले-संगठन को करें मजबूत

अनुमंडल अस्पताल

  • आरटीपीसीआर टेस्ट - 92
  • टीकाकरण - 125
  • एंटिजेन - 45
  • पॉजिटिव केस - 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details