पटना:राज्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में कुल 116 छात्रों को निष्कासित किया गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बोर्ड ने कई तैयारियां की थी. बोर्ड परीक्षा में इस साल राज्यभर से 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
पटना: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 116 छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित - बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा
17 फरवरी से से शुरू हुई यह परीक्षा 4 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के दूसरे दिन 116 छात्रों को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. समस्तीपुर जिले से सबसे ज्यादा छात्रों को सस्पेंड किया गया है. वहीं, नवादा जिले से 2 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया.
24 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. जहां मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा संपन्न हुई है.
विभिन्न जिले से निष्कासित छात्रों की संख्या
विभिन्न जिलों से निष्कासित होने वाले छात्रों में पूर्णिया से 1, मुंगेर से 3, जमुई से 6, बेगूसराय से 5, सहरसा से 1, सुपौल से 3, पूर्वी चंपारण से 1, शिवहर से 2, नालंदा से 4, रोहतास से 4, भोजपुर से 36, नवादा से 4, अरवल से 7, सिवान से 1, गोपालगंज से 1, गया से 8, औरंगाबाद से 4, मधेपुरा से 6, वैशाली से 1, समस्तीपुर से 9, पटना से 2, बक्सर से 1 और जहानाबाद से 6 छात्र शामिल हैं. वहीं, नवादा जिले में 2 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए भी पकड़ा गया है.