बिहार

bihar

ETV Bharat / state

111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश - कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

111 साल की जगमनी देवी ने कोविड का टीका लगाकर लोगों के बीच संदेश दिया कि सभी लोगों को टीका लेनी चाहिए. यह किसी के लिए हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है.

ो

By

Published : Mar 13, 2021, 7:49 AM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोनाके खिलाफ जंग शुरू हो गई है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोगों को टीका दिया जा रहा है. इसी क्रम में मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर इन दिनों 60 वर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठ लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है.
111 साल में लगवाया टीका
मसौढ़ी के लहसुना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में 111 साल की वृद्ध महिला जगमनी देवी को टीका लगाया गया. जगमनी देवी लहसुना ग्राम निवासी है. जगमनी देवी ने 111 साल की उम्र में टीका लगवाकर लोगों के बीच वैक्सीनेशन का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ेःबिहार में शुक्रवार को हुए 1,20,400 कोरोना वैक्सीनेशन, मिले 28 नए मामले

140 लोगों ने लिया टीका
111 साल की जगमनी देवी ने कोविड का टीका लगाकर लोगों के बीच संदेश दिया कि सभी लोगों को टीका लेना चाहिए. यह किसी के लिए हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है. इसके लिए सब को आगे आने की जरूरत है. लहसुना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर 60 लोगों ने टीका लिया जबकि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भगवा गंज में 40 लोगों ने और मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लोगों ने अब तक टीका लिया है. 60 प्लस ग्रुप वाले में अब तक कुल 140 लोगों ने टीका लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details