पटना: बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासी संग्राम जारी है. जाति आधारित जनगणना पर बिहार के राजनीतिक दल आक्रामक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल (Delegation) 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने वाला है. बीजेपी ने भी अपनी ओर से प्रतिनिधि भेजने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर रार, BJP और JDU में छिड़ा शीत युद्ध
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के मंत्री जनक राम को बीजेपी की ओर से भेजा जा सकता है. पहले लगातार जातिगत जनगणना के विरोध में बोल रही बीजेपी के रुख में थोड़ी नरमी आई है. बीजेपी की ओर से भी नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. इस तरह सर्वदलीय समिति में सभी दलों के नेता शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ दिल्ली जायेंगे. इस लिस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल है.