पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएचकी बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 10 मरीज की मौत बुधवार सुबह 2:00 बजे से दिन के 10:00 बजे तक हुई है.
मरने वालों में पांच पटना जिले के हैं, जबकि अन्य प्रदेश के दूसरे जिले से आए मरीज शामिल हैं. मृतकों में 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. बुधवार के दिन कोरोना से अस्पताल में 11 मरीजों की मौत के बाद जनवरी से अब तक पीएमसीएच में कोरोना से मौत का आंकड़ा 255 हो गया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को जल्द मिलेगी राहत, PMCH में 200 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी
पीएमसीएच में आईसीयू के सभी बेड फूल
वर्तमान समय में पीएमसीएच में 106 बेड के कोरोना वार्ड में 88 मरीज एडमिट हैं, जबकि आईसीयू के सभी 25 बेड पूरी तरह से फूल हैं. पीएमसीएच में एडमिट मरीजों में 67 मरीज पटना जिले के हैं, जबकि 21 मरीज प्रदेश के अन्य जिले के हैं.
मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेड
पीएमसीएच में ऑक्सीजन युक्त जनरल वार्ड के अट्ठारह बेड खाली हैं, हालांकि गंभीर स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को अभी भी यहां बेड नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि आईसीयू बेड पूरी तरह से फूल हैं. बुधवार के दिन 12 नए मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं, जबकि 4 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.