बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sawan 2023: पटना से 108 फीट का कांवर लेकर सुल्तानगंज रवाना हुए श्रद्धालु, बोल बम के लगे नारे - 125 भक्तों का जत्था सुल्तानगंज रवाना

पटना से भोले बाबा के भक्तों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गया. पटना के कंकड़बाग से 108 फीट लंबी कांवर यात्रा निकाली गई है. जिसमें 125 महिला पुरुष भक्त अपने कंधे पर लेकर बोल बम के जयकारे और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना से 108 लंबी कांवर यात्रा निकली
पटना से 108 लंबी कांवर यात्रा निकली

By

Published : Aug 16, 2023, 7:47 PM IST

पटना से 108 लंबी कांवर यात्रा निकली

पटना:सावन के पावन महीना चल रहा है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सबसे अधिक आकर्षण केंद्र कांवर होता है. कांवरिया तरह-तरह के कांवर लेकर देवघर जाते हैं. बुधवार को 108 फीट लंबी कांवर लेकर पटना के कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. इस जत्थे में 125 कांवरिया शामिल हैं. कांवर यात्रा में शामिल लोग गेरुआ वस्त्र धारण कर बोल बम के जयकारे और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भागलपुर: 108 फीट लंबा कांवड़ लेकर बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, बोल बम के लगे नारे

पटना से 108 लंबी कांवर यात्रा निकली: मलमास खत्म होने के साथ पटना से भोले बाबा के भक्तों का जत्था सुल्तानगंज के निकल गये हैं. पटना के कंकड़बाग से 108 फीट लंबी कांवर निकाली गई है. बताया जा रहा है कि इस कांवर के साथ भक्त 5 से 6 दिन में बाबा के दरबार पहुंचेंगे और बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाएंगे. यात्रा के दौरान बीच-बीच में विश्राम करते हुए पहुंचेंगे. यह कांवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

125 भक्तों का जत्था सुल्तानगंज रवाना: सावन में बाबा नगरी में जल चढ़ाने को लेकर राजधानी से 108 फीट कांवर लेकर 125 भक्तों रवाना हुए. शिव भक्त अनेक वेशभूषा में कंधों पर कांवर लिए सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. प्रत्येक वर्ष इस तरह की कांवर लेकर देवघर जाते हैं. कोरोना संक्रमण काल के साल में 108 फीट का कांवर नहीं निकाला गया गया था. इस कांवर यात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ पड़ी. कांवरिया बाबा का नाम लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

बाबा नगरी पहुंचेंगे जलाभिषेक करेंगे: कांवर यात्रा में महिला पुरुष तमाम लोग शामिल होकर बाबा नगरी पहुंचेंगे बाबा पर जलाभिषेक करेंगे. कांवर में महावीर मंदिर पटना का चित्र, भोलेनाथ शिवलिंग प्रतिकृति उकेरी गई है. सावन की इस महीने में राज्य कि अलग-अलग जगहों से भक्ति कांवर लेकर बाबा की नगरी जाते हैं. कई लोग अपने माता-पिता को कांवर में बिठाकर बाबा की नगरी पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details