बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: आपराधिक छवि वाले 104 उम्मीदवारों ने सार्वजनिक नहीं की जानकारी - बिहार चुनाव 2020

बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार आयोग ने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को अपना रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 29, 2020, 2:30 PM IST

पटना:विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में थे. बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. पहले चरण के 104 उम्मीदवारों ने अपने आपराधिक जीवन की जानकारी अखबारों में प्रकाशित नहीं कराया. चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किया था कि हर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार निजी तौर पर और राजनीतिक दलों के द्वारा भी मतदान से पहले 3 बार अखबारों में इसकी पूरी जानकारी छपवाने होगी.

निर्देश के बावजूद 104 उम्मीदवारों ने अपने आपराधिक जीवन की जानकारी अखबारों में प्रकाशित नहीं कराई. इसमें 32 ने पहली बार, 13 ने दूसरी बार और 46 उम्मीदवारों ने सिर्फ एक बार ही न्यूज पेपर के माध्यम से आपराधिक जीवन की जानकारी दी है. जबकि 66 ने पहली वह दूसरी बार और 5 ने दूसरी और तीसरी बार जानकारी दी.

गरुवा से सबसे अधिक उम्मीदवार
बता दें कि कुल 71 उम्मीदवारों ने दो बार जानकारी दी. वहीं 106 उम्मीदवारों ने तीसरी बार न्यूज पेपर के माध्यम से अपने आपराधिक जीवन की जानकारी दी. निर्वाचन विभाग के अनुसार पहले चरण में कुल 327 प्रत्याशियों का आपराधिक जीवन रहा है. सबसे अधिक गरुवा में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जो आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details