पटना:राजधानी के मीठापुर आरओबी से पटना-गया रेल लाइन के पूरब की तरफ राम गोविंद सिंह मेहुली हाल्ट तक एलिवेटेड 4 लेन रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 1030 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इस सड़क की कुल लंबाई 8.86 किलोमीटर होगी.
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए देश के 8 नामी-गिरामी कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया है. जिसमें जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड(राजस्थान), एल एंड टी लिमिटेड(मुंबई), गवर सदभाव जेवी(हरियाणा), रंजित बीयूल कॉन लिमिटेड(अहमदाबाद),गैमन इंजीनियर कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड(मुंबई), अफकंस इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड(मुंबई), नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी(हैदराबाद), जेएमसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड(मुंबई) शामिल है.
15 सितंबर तक निविदा पर अंतिम निर्णय
इसके अलावा पथ अमृत लाल मीणा ने बताया कि टेंडर के तकनीकी मूल्यांकन के बाद ही बीड खोला जाएगा. 15 सितंबर तक टेंडर पर अंतिम निर्णय लेने के साथ कार्य आवंटित कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और राज्य में अमन-चैन के साथ कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहने के कारण ही देश के अलग-अलग राज्यों के नामी कंपनियां इस टेंडर में भाग लेने पहुंची है. इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य पथ निर्माण विकास निगम को दिया गया है.
पटना से गया आना जाना होगा आसान
बता दें कि इस सड़क के निर्माण का कार्य 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. इस सड़क के निर्माण होने से पटना से गया आने जाने में काफी सुविधा होगी. वहीं, स्थानीय ट्रैफिक के लिए 4 लेन सड़क अलग से बनया जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.