पटना:सूबे में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,182 सैंपलों की जांच की गई. इसमें मात्र 1.92 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. यानी 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7 हजार 40 हो गई है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 185 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही वर्तमान में राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,034 हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 5,182 सैंपलों की जांच में कुल 100 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं.
जांच में मिले 100 नए पॉजिटिव केस
पॉजिटिव मामलों में पटना से 14, अरवल से एक, भागलपुर से तीन, अररिया से तीन, दरभंगा से 22, गया से तीन, कैमूर से दो, किशनगंज से दो, मधुबनी से दो, रोहतास से 19, समस्तीपुर से छह और सिवान से चार संक्रमित व्यक्ति मिले हैं. इसके अलावा औरंगाबाद से चार, बक्सर से दो, जहानाबाद से तीन, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से एक, नवादा से दो, सहरसा से एक और वैशाली से दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
अबतक 4,961 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत भी हुई है. इसमें दरभंगा से दो, गया से एक, नालंदा से एक और पश्चिम चंपारण में एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में अब तक 4,961 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं अब तक 46 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.