सीतामढ़ी: बागमती नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिले में इसके तेज बहाव से लगभग 10 किसान बह गये थे. लेकिन ग्रामीणों की मदद से सभी की जान बचा ली गई.
मामला जिले के बेलसंड अनुमंडल के सौली और सिरसिया गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के किसान पशुओं के लिए खेत में चारा लाने गये थे. इस दौरान बागमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे सभी लोग नदी के बहाव में फंस गये. नदी की तेज धारा में बहने लगे.
ग्रामीणों और सीओं का बयान सभी को बचाया गया
इस हादसे को देख ग्रामीण मदद में जुट गये. ग्रामीणों ने कुछ लोगों की जान तैर कर बचाई. नदी की तेज धारा में दूर गए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने ट्यूब के सहारे बचाया. सभी पीड़ितों को ग्रामीणों ने इलाज कराया. वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी.
'17 लाख लोग हुए प्रभावित'
बता दें कि सीतामढ़ी के16 प्रखंड के 179 पंचायतों में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ से करीब 30 लाख से अधिक की आबादी डरी सहमी हुई है. वहीं, बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लोग ठनका से भी डरे हुए हैं. बाढ़ से यहां खासा असर इंसान के साथ पालतू मवेशियों पर भी पड़ रहा है.