बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महिला से 10 लाख की लूट, कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने छीना रुपयों से भरा बैग - ईटीवी भारत न्यूज

पटना ( Patna Crime News) में बैंक से पैसे निकालकर जा रही महिला से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. महिला ने बताया कि बैग में 10 लाख रुपये थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

10 lakh loot from woman in patna
10 lakh loot from woman in patna

By

Published : Sep 16, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 8:06 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधी लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक और बड़ा मामला सामने आया है. पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख रुपये (10 Lakh Loot From Woman In Patna) निकालकर जा रही एक महिला सेलूट(Loot In Patna) की घटना को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें:बक्सर में पिस्तौल और गोलियों के साथ दबोचा गया ट्रेन लूट का सरगना

पटना में महिला से 10 लाख की लूट: कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने महिला से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. 2 दिन पहले कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने कोतवाली थाना क्षेत्र से झारखंड के रेलवे अधिकारी से 2 लाख रुपये छीने थे. कोढ़ा गैंग ने सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में दहशत फैला रखा है.

पुलिस कर रही जांच:पीड़ित महिला ताजिया तप्पसुम पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 1 की रहने वाली बताई जाती है. उसने बताया कि पल्सर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने हाथ से बैग छीन लिया था, जिसमें 10 लाख रुपए थे. बैंक से निकालकर रुपये बैग में रखे थे. हालांकि इतनी भारी रकम महिला ने बैंक से क्यों निकाली थी इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि 1 पल्सर बाइक पर बैठे दो की संख्या में कोढ़ा गैंग में शामिल अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

"बैंक से पैसा निकालकर जा रही थी. पल्सर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने हाथ से बैग छीन लिया और भाग गए."- ताजिया तप्पसुम, पीड़िता

"महिला से 10 लाख लूटे गए हैं. इतनी रकम बैंक से क्यों निकाले गए इसकी भी जांच की जा रही है.1 पल्सर बाइक पर बैठे दो की संख्या में कोढ़ा गैंग में शामिल अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया."- राजीव नगर थाना प्रभारी

बैंक के बाहर आते ही झपट लिया पैसा: पीड़ित महिला ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर जा रही थी. हो सकता है कि कोढ़ा गैंग के कुछ लोग बैंक परिसर में ही मौजूद हों और बाहर खड़े अपने साथियों को इसकी सूचना दे दी हो. ऐसे में जैसी ही वे पैसे से भरा बैग लेकर बाहर निकली, तभी अपराधियों ने हाथ से बैग खींच लिया और भाग निकले.

Last Updated : Sep 16, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details