पटनाः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने छापेमारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से दो देसी कट्टा, दो अत्याधुनिक चाकू और लूट की गई ज्वेलरी बरामद की गई है.
पटना : विभिन्न थाना क्षेत्रों से 10 अपराधियों की गिरफ्तारी, पहले से दर्ज हैं कई मामले - लूट और हत्या
राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी चोरी, लूट और हत्या के कई मामलों में शामिल हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लुटेरों की सूची तैयार कर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी कर कार्रवाई की गई. एसएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार कम उम्र के हैं. उनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन हुआ है.
पहले से दर्ज हैं कई मामले
गरिमा सिंह मल्लिक ने बताया कि अपराधियों पर पहले से कई चोरी, लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस सभी के रिकार्ड खंगालने मे लगी हुई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.