बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में युवक की पीट- पीटकर हत्या, दोस्तों ने घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम - ईटीवी बिहार न्यूज

नवादा में युवक की हत्या (Crime In Nawada) करने का मामला सामने आया है. जिले के हिसुआ थाना इलाके के मलूका बीघा गांव की घटना बताई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ही दोस्तों ने घर से बुलाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या
नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Sep 8, 2022, 3:51 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में एक युवक की हत्या (Youth Murder In Nawada) कर दी गई. जिले के हिसुआ थाना इलाके के मलूका बीघा गांव के एक युवक की उसके ही दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घर से बुलाकर युवक की ही दोस्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक युवक मलूका बीघा का गोरे कुमार (27वर्ष) पिता स्व. सत्येंद्र यादव बताया गया है. घटना के पीछे रहे कारणों के बारे में परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या :मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के ही मंटू कुमार, मुकेश कुमार ने गोरे को घर से बुलाया, कुछ देस बाद मंटू ने ही उसके चचेरे भाई को फोन कर बताया कि गोरे पचाढा मोड़ के पास गिरा हुआ है. सूचना के बाद परिजन पचाढा मोड़ पहुंचे और बेहोश गोरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. वहां से भी पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

'बुधवार की सुबह गांव का ही मंटू कुमार, बुद्धौल और मुकेश कुमार ने गोरे को घर से बुलाया. कुछ देस बाद मंटू ने ही उसके चचेरे भाई को फोन कर बताया कि गोरे पचाढा मोड़ के पास गिरा हुआ है. वहां से हमलोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन वो बच नहीं सका.'- कैलाश यादव, मृतक के मामा

नवादा में युवक की हत्या :युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दूसरी ओर इस घटना को कुछ लोग सड़क दुर्घटना भी बता रहे हैं. ऐसे में सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details