बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Nawada: सूद के 6000 रुपये की खातिर डेकोरेशन संचालक की हत्या

नवादा में सूद के पैसे नहीं लौटाने पर महाजन ने डेकोरेशन संचालक की हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि सूद के 6 हजार नहीं देने के कारण रस्सी से गला घोंटकर संचालक को मौत के घाट उतार दिया गया. मामला शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र का है.

raw
raw

By

Published : May 28, 2022, 4:41 PM IST

नवादा: जिले (Crime In Nawada) के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र (Crime in Shahpur OP Police Station Area) में एक डेकोरेशन संचालक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रवि भूषण राम (33 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले रवि भूषण राम ने ललन सिंह नाम के एक व्यक्ति से 24 हजार रुपये सूद पर लिया था. मूलधन की राशि उसने वापस कर दी थी. ब्याज की राशि 6 हजार रुपये बकाया था. महाजन लगातार बकाया रुपये की मांग कर रहा था.

पढ़ें-करीबी रिश्तेदार से किशन को दिल लगाना पड़ा महंगा.. पहले तेजाब से नहलाया.. फिर सिर को धर से अलग कर दिया

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:वहीं ब्याज की राशि लौटाने के लिए रवि महाजन से कुछ मोहलत की मांग कर रहा था और कमाई कर रुपये वापस करने का आश्वासन दे रहा था. मृतक के भाई का आरोप है कि रुपये की मांग को लेकर रात्रि में घर में घुसकर रवि के साथ मारपीट की गई. फिर फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. परिवार के सभी लोग शादी में शामिल होने गए हुए थे. अकेले पाकर घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस को परिजनों के बयान का इंतजार: रवि भूषण राम का घर शाहपुर थाना के पास ही बताया गया है. वैसे मूलत: इसी थाना इलाके के देवन बिगहा गांव के निवासी थे. सूचना के बाद शाहपुर ओपी के अवर निरीक्षक गंगा मेहता पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. घटना को लेकर परिजनों द्वारा औपचारिक बयान नहीं दिया गया है. पुलिस बयान का इंतजार कर रही है. बयान मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- फुआ संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गया भतीजा, पिता ने तोड़ा रिश्ता नाता


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details