बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: युवक के अपहरण से परिजनों में कोहराम, पत्नी ने की सकुशल बरामदगी की मांग - Etv bharat nawada news

नवादा में ललन चौधरी नामक एक व्यक्ति का अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहृत की पत्नी ने नगर थाने में आवेदन दिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन से पति के सकुशल बरामदगी की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth kidnapped in Nawada
नवादा में युवक का अपहरण

By

Published : Dec 16, 2021, 7:52 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नगर थाना (Nagar Police Station) क्षेत्र के मिर्जापुर सूर्य मंदिर के पास का है. यहां ललन चौधरी नामक एक व्यक्ति का अपहरण (Kidnapping Of Youth In Nawada) कर लिया गया है. अपहृत की पत्नी अंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में आवेदन देकर पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें -झारखंड में बिहार पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज, बाजार से जबरन दो लोगों को उठाने का आरोप

नगर थाना में दिए गए आवेदन में अपहृत की पत्नी ने कहा है कि उसके पति ललन चौधरी 12 दिसंबर की शाम शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका है. जिसके बाद थक हारकर अपहृत की पत्नी अंजू देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है.

देखें वीडियो
आवेदन मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. अपहृत की मां का कहना है कि घर पर ललन चौधरी, उसकी पत्नी और बच्चे थे. घर के बाकी सदस्य शादी में शामिल होने गये हुए थे. वह खुद शादी में गयी हुई थी. जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा गायब है, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी.

अपहृत ललन चौधरी की मां ने बताया कि गांव के ही पंकज के साथ उसके बेटे का जमीन विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर पंकज और उसके बेटे के बीच लड़ाई भी हुई थी. 12 दिसंबर को खजुरबन्ना से उसका बेटा गायब है, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, अपहृत की पत्नी ने पंकज पर पति को गायब करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पति ललन चौधरी ने दो शादियां की है. वह ललन चौधरी की पहली पत्नी हैं.

वहीं, मामले की जांच करने गए एसआई उमा प्रसाद ने बताया कि इसमें दो तरह का मामला खुलकर सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि अपहृत युवक का किसी से जमीन विवाद चल रहा था. इसके अलावा युवक ने किसी लड़की से दूसरी शादी की थी, जिसको किसी किराए के मकान में रख रहा था. ऐसी आशंका जताया जा रहा है कि इन्हीं दोनों मामले में से किसी एक में युवक का अपहरण किया गया है. फिलहाल पुलिस युवक की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -पुलिस की सक्रियता से अपहरण के आरोपी की भागने कोशिश नाकाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details