नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव से सटे आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बरेव गांव निवासी स्व. नरेश पांडेय के बेटे राजेश पांडेय के रूप में हुई है.
नवादा: आहर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में शोक का माहौल - पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
परिजन बताते हैं कि बुधवार की सुबह राजेश शौच के लिए घर से निकला था. शौच के दौरान शायद पैर फिसलकर आहर में गिर गया होगा. जिसके कारण आहर में डूबने से उसकी मौत हो गई.
शौच के लिए निकला था राजेश
घटना के बारे में परिजन बताते हैं कि बुधवार की सुबह राजेश शौच के लिए घर से निकला था. शौच के दौरान शायद पैर फिसलकर आहर में गिर गया होगा. जिसके कारण आहर में डूबने से राजेश की मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने राजेश के शव को आहर से बाहर निकाला. जिसके बाद मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.