बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुल के नीचे मिला युवक का शव, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस - ईटीवी न्यूज

नवादा में युवक का शव बरामद किया गया है. राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 में अकौना गांव के पास एक पुल के नीचे से शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि उसके साथ क्या हुआ था. पढ़ें रिपोर्ट..

नवादा में युवक का शव बरामद
नवादा में युवक का शव बरामद

By

Published : Feb 22, 2022, 4:07 PM IST

नवादाः नवादा में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found in Nawada) किया गया है. नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 में एक पुल के नीचे से युवक का नग्न अवस्था में शव मिला है. अकौना गांव के समीप फोरलेन पर बने नवनिर्मित पुल के समीप मंगलवार सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा. लाश मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- बगहा में महिला का सिर कटा शव बरामद, हरहा नदी में तैर रहा थी लाश

पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. बताया गया कि युवक की उम्र करीब 22 साल है. आसपास के गांव के लोगों की मानें तो वह इस इलाके का नहीं है. लोगों का कहना है कि फोरलेन होने के कारण यहां गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे होते रहती है. किसी ने हत्या करके लाश ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया होगा.

फिलहाल, पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. युवक की मौत कैसे हुई है, युवक कहां का है, यह पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद कुछ बोलना उचित होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि युवक के साथ क्या हुआ था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details