बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मां से हुआ विवाद तो नाराज बेटे ने लगा ली फांसी - नवादा खबर

सूरत के एक कंपनी में काम करने वाला 18 साल का बबलू कुमार पिछले सप्ताह पहले अपने घर आया था. मां से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. इससे नाराज युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

suicide
आत्महत्या

By

Published : May 22, 2021, 6:22 PM IST

नवादा:वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित कब्रिस्तान से शनिवार को शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मिल्की गांव के 18 साल के बबलू कुमार के रूप में हुई है. वह सूरत के किसी निजी कंपनी में काम करता था और पिछले सप्ताह पहले ही घर लौटा था.

यह भी पढ़ें-सुसाइड से पहले वीडियो बना कोमल ने किया वायरल, कहा- सॉरी पापा आपकी बात नहीं मानी और सुनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह युवक का अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इससे दुखी युवक ने कब्रिस्तान के अंदर मौजूद आम के पेड़ में फांसी का फंदा बांधा और उससे लटक कर आत्महत्याकर ली.

बच्चों ने दी गांव में सूचना
आम के पेड़ से शव लटका देख बच्चों ने गांव के लोगों को सूचना दी. इसके बाद युवक के घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें-बेतिया: युवक ने आरओबी से लगाई छलांग, लगभग 80 फीसदी जला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details