नवादा : कौआकोल पुलिस ने सोमवार को सोखोदेवरा गांव से दो अवैध हथियारके साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें :अररिया में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी
युवक का नाम सोखोदेवरा गांव निवासी मोहम्मद शमशाद आलम उर्फ सिकन्दर बताया जा रहा है. जिसे पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक देशी कट्टा तथा एक डीजीबीएल गन के साथ उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
युवक नहीं दे पाया लाइसेंस का सबूत
युवक द्वारा एक डीजीबीएल बंदूक को लाइसेंसी होने की बात कही गई. मगर लाइसेंस से सम्बंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गए. जिसके बाद युवक के विरुद्ध कौआकोल थाना कांड संख्या 160 /21 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.