नवादा: जिले के वारसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ गांव में 70-80 के दशक में खुदाई के दौरान तक्षशिला के समय के अवशेष मिले थे. दुनिया के सबसे प्राचीन इस विश्वविद्यालय के अवशेष मिलने के बाद इसके विकास के बातें की गई थी. लेकिन सूबे की सरकार और प्रशासनिक उदासीनता के कारण ऐतिहासिक प्रमाणों को अपने अंदर समेटे हुये यह स्थान धीर-धीरे संकीर्ण होती चली गई.
ये वही तस्वीरें है जहां 1970-80 के दशक में बिहार सरकार के तत्कालीन कला संस्कृति मंत्रालय के निदेशक डॉ. प्रकाश शरण प्रसाद की अगुआई में अपसढ़ में खुदाई की गई थी. इसमें तक्षशिला के समकक्ष अवशेष पाए गए थे. अपसढ़ के ही पास के क्षेत्र शाहपुर से जो प्राचीन मूर्तियां मिलीं उसमें 'अग्रहार' की चर्चा की गई है. डॉ. प्रकाश की माने तो यह तक्षशिला के समकालीन था.
विरासत बचाओ अभियान के बिहार के संयोजक और युवा इतिहासकार अशोक प्रियदर्शी का कहना है कि अपसढ़ एक गांव ही नहीं एक सांस्कृतिक विश्वविद्यालय का अवशेष है. बताया जाता है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना महाराजा विक्रमादित्य ने की था. यहां तक़रीबन हिन्दू धर्म के सभी पीठ की मूर्तियां आपको मिल जाएगी. श्री प्रियदर्शी का भी यही कहना है कि बिहार सरकार की पहल पर 70-80 के दशक में यहां पर तीन बार खुदाई हुई थी, जिसमें 'अग्रहार' मिले थे जो तक्षशिला के समकालीन माना जाता है. इसके अलावा यहां एक वाराह की मूर्ति है जो संभवतः भारत की दूसरी अद्वितीय मूर्ति है. आपको यहां हर घर में प्राचीन मूर्तियां मिल जाएंगी. एक प्रकार से कहा जाए तो अपसढ़ मूर्तियों का संग्रहालय है. ये बात अलग है कि जितना विकास इस इलाके का होना चाहिये था उस तरह से नहीं हो सका.